गौरतलब है कि चीनी स्मार्टफोन दिग्गज शाओम पर पहले भी स्मार्टफोन के साथ मैलेवयर इंस्टॉल करने के आरोप लगे हैं और कंपनी की आलोचना भी हुई है।
कंपनी ने भी इस ऐप के बारे में कुछ नहीं बताया है
कंपनी के सपोर्ट फॉरम पर जब उस छात्र ने AnalyticsCore के बारे में पूछा तो इसके बारे में उन्हे कोई जानकारी नहीं दी गई।
उन्होंने पाया कि इस यह एप हर 24 घंटे में कंपनी के आधिकारिक सर्वर से नए अपडेट के लिए कनेक्ट होता है।
सर्वर से कनेक्ट हो कर यह ऐप स्मार्टफोन की आईडेंटिफिकेशन इनफॉर्मेशन कंपनी के सर्वर तक भेजता है। इसमें IMEI, मॉडल नंबर, मैक अड्रेस, पैकेज नेम और सिग्नेचर जैसी गंभीर जानकारियां शामिल होती हैं।
नए अपडेट मिलने के साथ ही Analytics.apk नाम का यह ऐप स्मार्टफोन में खुद डाउनलोड हो जाता है इसके लिए उसे आपकी इजाजत की जरूरत नहीं होती।