शाओमी के स्मार्टफोन का यह ऐप कर रहा हैकर्स की मदद

0
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

गौरतलब है कि चीनी स्मार्टफोन दिग्गज शाओम पर पहले भी स्मार्टफोन के साथ मैलेवयर इंस्टॉल करने के आरोप लगे हैं और कंपनी की आलोचना भी हुई है।

कंपनी ने भी इस ऐप के बारे में कुछ नहीं बताया है

इसे भी पढ़िए :  हैकर्स के आगे घुटने टेकने को मजबूर हैं बैंक, नहीं है जरूरी सुरक्षा सिस्टम

कंपनी के सपोर्ट फॉरम पर जब उस छात्र ने AnalyticsCore के बारे में पूछा तो इसके बारे में उन्हे कोई जानकारी नहीं दी गई।

उन्होंने पाया कि इस यह एप हर 24 घंटे में कंपनी के आधिकारिक सर्वर से नए अपडेट के लिए कनेक्ट होता है।

इसे भी पढ़िए :  अधिकारियों को अश्लील वीडियो के लिंक भेजकर किये गये कंप्यूटर हैक

सर्वर से कनेक्ट हो कर यह ऐप स्मार्टफोन की आईडेंटिफिकेशन इनफॉर्मेशन कंपनी के सर्वर तक भेजता है। इसमें IMEI, मॉडल नंबर, मैक अड्रेस, पैकेज नेम और सिग्नेचर जैसी गंभीर जानकारियां शामिल होती हैं।

इसे भी पढ़िए :  अब अंतरिक्ष में मनाइये हनीमून - जानिए कैसे

नए अपडेट मिलने के साथ ही Analytics.apk नाम का यह ऐप स्मार्टफोन में खुद डाउनलोड हो जाता है इसके लिए उसे आपकी इजाजत की जरूरत नहीं होती।

2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse