यूजर्स उठा रहा रहे हैं गंभीर सवाल
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर कई यूजर्स ने लिखा है कि यह एप डिलीट नहीं होता। इसके आलावा यूजर्स ने कंपनी से यह भी पूछा है कि इसका क्या काम है और स्मार्टफोन में क्यों है, लेकिन फिलहाल यहां कोई भी जवाब नहीं दिया गया है। यूजर्स यहां कंपनी से खासे नाराज दिख रहे हैं कई सवाल भी उठा रहे हैं।
यूजर्स को ये हो सकते हैं नुकसान
हैकर्स अपडेट पैकेज को अपने खास ऐप के साथ रिप्लेस कर सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक यह Analytic.apk ऐप डाउलोड होने वाले सोर्स की वैलिडिटी चेक नहीं करता यानी किसी हैकर्स के लिए यह आपके डिवाइस में सेंध लगाने का अच्छा जरिया बन सकता है।