शाओमी के स्मार्टफोन का यह ऐप कर रहा हैकर्स की मदद

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूजर्स उठा रहा रहे हैं गंभीर सवाल

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर कई यूजर्स ने लिखा है कि यह एप डिलीट नहीं होता। इसके आलावा यूजर्स ने कंपनी से यह भी पूछा है कि इसका क्या काम है और स्मार्टफोन में क्यों है, लेकिन फिलहाल यहां कोई भी जवाब नहीं दिया गया है। यूजर्स यहां कंपनी से खासे नाराज दिख रहे हैं कई सवाल भी उठा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अब इन ‘जियो यूजर्स’ को मिलेगा 25GB एक्सट्रा 4G डेटा

यूजर्स को ये हो सकते हैं नुकसान

हैकर्स अपडेट पैकेज को अपने खास ऐप के साथ रिप्लेस कर सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक यह Analytic.apk ऐप डाउलोड होने वाले सोर्स की वैलिडिटी चेक नहीं करता यानी किसी हैकर्स के लिए यह आपके डिवाइस में सेंध लगाने का अच्छा जरिया बन सकता है।

इसे भी पढ़िए :  जानें, GST का आप पर, कारोबारियों और सरकार पर होगा क्या असर, कौन सी चीजें हो जाएंगी महंगी और क्या होंगी सस्ती
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse