टैंगो में भी कई लोगों को एक साथ मेसेजिंग करने के फीचर के अलावा विडियो कॉल्स से लेकर तरह-तरह के स्टीकर्स समेत कई ऑप्शन्स हैं। इसका ग्रुप फीचर्स बाकी अन्य फीचर्स से ज्यादा शानदार और कैपेबल है। यह ऐप पब्लिक चैट रूम्स भी सपॉर्ट करता है जहां आप बीच में जाकर चैट कर सकते हैं। यहां ट्विटर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉलो करने का भी विकल्प मौजूद है।
इस मेसेजिंग ऐप के नाम से झलकता है कि यह ऐप एक साथ कई लोगों को मैनेज करने के लिए है। इसका इंटरफेस बहुत ज्यादा मॉडर्न तो नहीं है लेकिन फंक्शनैलिटी के मामले में यह बढ़िया ऐप है। कई लोगों को एक साथ पिंग कर सकते हैं। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, क्लासमेट्स के साथ टच में रहने के लिए यह परफेक्ट ऐप है।
मेसेजिंग ऐप का नाम सोचकर हमारे दिमाग में सबसे पहले फेसबुक मेसेंजर का नाम आता है। इसके बारे में तो आप पहले से ही बहुत कुछ जानते हैं। ग्रुप का नाम चेंज करने, ग्रुप कॉल्स, कस्टम कलर्स, नोटिफिकेशन्स और इमोजी, रिसेंटली शेयर्ड कॉन्टेंट देखने समेत कई फीचर्स शामिल हैं।