यूपी चुनाव : मायावती ने बीजेपी के साथ गठबंधन से किया इनकार, पढ़िए क्या कहा

0
मायावती
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तेर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। मंगलवार को कानपुर की एक रैली में मायावती ने कहा, ”बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैला रही है कि बीजेपी और बीएसपी राज्यी में मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं।” मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष में बैठना पसंद करेगी मगर बीजेपी का साथ नहीं लेगी। उन्होंरने कहा, ”हम विपक्ष में बैठने को तैयार हैं मगर बीजेपी की मदद से सरकार नहीं बनाएंगे। सपा, कांग्रेस के साथ जाने का सवाल ही नहीं।” मायावती ने कानपुर में कहा, ”पहले चरण में बीएसपी को एकतरफा झमाझम वोट मिला है। बीएसपी नंबर एक पर रहेगी। बीजेपी व अन्य पार्टियों को बहुत कम सीटें मिलेंगी।” उन्होंपने बीजेपी पर सीएम उम्‍मीदवार न घोषित करने को लेकर तंज कसते हुए कहा, ”बीजेपी सीएम का चेहरा तक न दे पाई।”

इसे भी पढ़िए :  महिला ने वृद्ध की बेरहमी से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखिए

मायावती ने बीजेपी अध्य क्ष अमित शाह को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंिने कहा, ”मैं हवाहवाई बातें नहीं करती हूं। अमित शाह के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं।” कानपुर में माया ने सपा के चुनावी नारे ‘काम बोलता है’ पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘सपा का काम नहीं, दंगे बोलते हैं।’ उन्होंनने कहा, ”सपा सरकार में असुरक्षा व आतंक का माहौल रहा है। सपा सरकार में 500 से ज्याोदा दंगे हुए हैं।” उन्होंकने दलित उत्पीहड़न का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ”दलितों के दर्द से मुझे दर्द होता है। मैं रोहित वेमूला कांड नहीं भुला सकती।”

इसे भी पढ़िए :  जिसे लेकर थी शिवपाल और अखिलेश में तकरार वो हो गया पार्टी से बाहर समाजवादी, पढ़िए कौन?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse