नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा सांसद साक्षी महाराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गया है। चुनाव आचार संहिता उल्लंघन और धार्मिक भावना भड़काने समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज हुआ है।
इसे भी पढ़िए : यूपी की सरकारी वेबसाइट से हटा अखिलेश का फोटो, 10 बड़ी परियोजनाओं को बंद करने की तैयारी
आपको बता दें कि सांसद साक्षी महाराज ने विवादित बयान देते हुए देश में बढ़ती जनसंख्या के लिए इशारों इशारों में मुस्लिम समुदाय को जिम्मेदार ठहराकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
दरअसल, यूपी के मेरठ में एक मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि देश की आबादी हिंदू नहीं, बल्कि चार पत्नियां और 40 बच्चों वाले लोगों की वजह से बढ़ रही है।