BJP को झटका: मायावती को SC से राहत, धर्म और जाति के आधार पर टिकट देने वाली याचिका खारिज

0
मायावती

यूपी चुनाव का ऐलान होने के बाद बसपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। आरोप लगा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने टिकट जारी कर बताया उन्होंने अपनी लिस्ट में जाति और धर्म का इस्तेमाल कर उम्मीदवारों को टिकट दिए। जो कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बताया गया। लेकिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ही मायावती पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। धर्म और जाति के आधार पर टिकट बांटने पर बसपा सुप्रीमो मायावती को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मायावती के खिलाफ दाखिल की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

 सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया जारी है, इसलिए कोर्ट अभी मामले में दखल नहीं दे सकता है। यह याचिका भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नीरज शंकर सक्सेना ने दायर की थी, याचिका में मायावती पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।
याचिकाकर्ता नीरज शंकर द्वारा आरोप लगाया गया था कि बसपा के द्वारा धर्म के आधार पर वोट की अपील से चुनाव के प्रभावित होने का डर है, चुनाव आयोग को निर्देश दिया जाए कि जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 29ए में बसपा के खिलाफ कार्रवाई करें। याचिका में इलाहाबाद हाईकोर्ट के 13 जनवरी के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से शिकायत पर विचार करने को कहा था।

इसे भी पढ़िए :  ट्विटर हैक आरोप पर BJP का बयान, ये कांग्रेस के मानसिक दिवालियापन को दिखाता है