Bigg Boss 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने रचाई शादी? वीडियो हुआ वायरल

0
मनवीर गुर्जर

कोमन मैन के रूप में बिग बॉस 10 जीतकर इतिहास रचने वाले नोएडा बॉय मनवीर गुर्जर की इस उपलब्धि पर उनका शहर ही नहीं बल्कि पूरा देश जश्न मना रहा है। उन्होने फाइनल में वीजे बानी जे को हराया था।

 

अभी मनवीर अपनी जीत के जश्न में ही खोये हुए हैं इस बीच उनकी शादी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो दूल्हे के कपड़ों में घोड़े पर बैठे हैं और बैकग्राउंड में ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म का ‘छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भैया’ सॉन्ग चल रहा है। और उनके साथ कुछ महिलाएं खड़ी हुई फोटो खिंचवा रही  हैं।

BAHAI #manveergurjar ke shaadi ke video

A video posted by सवम भोले नाथ मेरे रख वाले है (@hemantbhati9) on

आपको बता दें मनवीर ने शो में एक बार मोनालीसा और प्रियंका को ये बात बताई थी कि वो अपनी शादी से भाग गए थे। ये वीडियो उसी शादी का है? ये बात हम नहीं जानते लेकिन ये वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  शादी के मंडप में दूल्हे के बेहोश होने के बाद दुल्हन ने लिया चौंकाने वाला फैसला

 

मनवीर ने घर में 105 दिन की जरनी पूरी कर इस खिताब को जीता है। घर में उनके सिम्पल लिविंग स्टाइल आए ऑनेस्ट दोस्ती ने बिग बॉस 10 का विनर बनाया है। बिग बॉस के इस सीजन में मनवीर और मन्नू की जोड़ी ने खूब वाह वाही लूटी है, इन दोनों ने ही दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।

इसे भी पढ़िए :  IIFA 2017 में दिखा बॉलीवुड का जलवा