कोमन मैन के रूप में बिग बॉस 10 जीतकर इतिहास रचने वाले नोएडा बॉय मनवीर गुर्जर की इस उपलब्धि पर उनका शहर ही नहीं बल्कि पूरा देश जश्न मना रहा है। उन्होने फाइनल में वीजे बानी जे को हराया था।
अभी मनवीर अपनी जीत के जश्न में ही खोये हुए हैं इस बीच उनकी शादी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो दूल्हे के कपड़ों में घोड़े पर बैठे हैं और बैकग्राउंड में ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म का ‘छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भैया’ सॉन्ग चल रहा है। और उनके साथ कुछ महिलाएं खड़ी हुई फोटो खिंचवा रही हैं।
BAHAI #manveergurjar ke shaadi ke video
A video posted by सवम भोले नाथ मेरे रख वाले है (@hemantbhati9) on
@reborn4thTime #manveergurjar pic.twitter.com/1KvyivftiR
— Beard Baba (@gauravs0001) January 30, 2017
आपको बता दें मनवीर ने शो में एक बार मोनालीसा और प्रियंका को ये बात बताई थी कि वो अपनी शादी से भाग गए थे। ये वीडियो उसी शादी का है? ये बात हम नहीं जानते लेकिन ये वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मनवीर ने घर में 105 दिन की जरनी पूरी कर इस खिताब को जीता है। घर में उनके सिम्पल लिविंग स्टाइल आए ऑनेस्ट दोस्ती ने बिग बॉस 10 का विनर बनाया है। बिग बॉस के इस सीजन में मनवीर और मन्नू की जोड़ी ने खूब वाह वाही लूटी है, इन दोनों ने ही दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।