अखिलेश- राहुल को पीएम मोदी ने लिया आड़े हाथ, बताया दो लुटेरे परिवारों का गठबंधन

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पीएम मोदी

श्रीमान अखिलेश कान खोलकर सुन लो, 11 मार्च को जो नतीजे आएंगे, वह सिर्फ नतीजे नहीं होंगे, आपका कच्चा चिट्ठा खोलने वाले होंगे। निर्दोष नागरिकों को फंसाया गया…उन्हें जेल में डाला गया, उसकी जांच कराई जाएगी। अखिलेश जी, आप अपने वफादारों के जरिए जो पाप कर रहे हो, आप उन्हें बचा नहीं पाओगे, यह लिखकर के रख लो।’

इसे भी पढ़िए :  मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं राहुल- बीजेपी

एसपी कांग्रेस गठबंधन को मोदी ने जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘ पहले कह रहे थे…27 साल यूपी बेहाल, जब देखा कि चारों तरफ कमल दिखाई पड़ रहा है तो निकल पड़े…आ गले लग जा…बचाओ…बचाओ…बचाओ…।’ राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि जिस नेता से खुद कांग्रेस के नेता किनारा करते हैं, अखिलेश से उसे गले लगा लिया। उन्होंने कहा, ‘अखिलेश से मेरा ज्यादा परिचय तो नहीं, पर कभी अखबार में पढ़ते थे तो लगता था कि पढ़ा लिखा नौजवान है, हो सकता है सीखने का प्रयास कर रहा है। मुझे आशा था कि शायद राजनीति में कोई नौजवान धीरे-धीरे तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी के माफी मांगने का सवाल ही नहीं पैदा होता : कांग्रेस

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें 

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse