सिसोदिया के खिलाफ जांच पर भड़के अरविंद केजरीवाल, कहा- PM मोदी की भी हो जांच

0
अरविंद केजरीवाल
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सोशल मीडिया कैंपेन ‘टॉक टू AK’ में कथित गड़बड़ियों के आरोप में सीबीआई जांच को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार(10 फरवरी) को एक बार फिर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।

 

केजरीवाल ने पीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि जैसे पीएमओ ने डिजिटल कैंपेन का ठेका दिया था, ठीक वैसे ही मनीष सिसोदिया ने भी ‘टॉक टू AK’ का टेंडर दिया। उन्होंने कहा कि अगर मनीष के खिलाफ सीबीआई जांच हो रहा है तो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  किसानों के पक्ष में MSP तय करने का वादा पूरा नहीं कर रही है भाजपा: AAP

 

 

आपको बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी के खिलाफ जांच शुरू की थी। सिसोदिया के खिलाफ सोशल मीडिया कैंपेन ‘टॉक टू AK’ में कथित गड़बड़ियों के आरोप में, जबकि सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या को मोहल्ला क्लिनिक प्रोजेक्ट में एडवाइजर बनाने के मामले में प्रारंभिक जांच शुरू की गई है।

इसे भी पढ़िए :  रिश्वत के आरोप में फंसे पूर्व डीजी ने बेटे के साथ गले लगाई मौत, ज़िम्मेदार कौन?

 

इससे पहले भी इस मामले में केजरीवाल ने बेहद तीखे शब्दोंं में मोदी पर ‘सीबीआई का गेम’ शुरू करने का आरोप मढ़ चुके हैं। उन्होंने 18 जनवरी को अपने ट्वीट में कहा था कि “वाह रे मोदी जी। रिश्वत खाओ ख़ुद और केस करो हम पे। चोरी और सीनाज़ोरी”  इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, “मोदी जी, इसीलिए मैं आपको कायर बोलता हूं। गोवा और पंजाब में हार रहे हो तो CBI का गेम शुरू कर दिया?

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का बड़ा बयान, कहा- गरीबों की परेशानियां बढ़ीं

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse