किसानों के पक्ष में MSP तय करने का वादा पूरा नहीं कर रही है भाजपा: AAP

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी(आप) ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह किसानों को 50 प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने लायक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने का अपना वादा पूरा नहीं कर रही है।

आप ने परोक्ष रूप से किसान समुदाय को लुभाने के लिए इस मुद्दे को पंजाब में उठाने का संकल्प जताया। आप नेता आशीष खेतान ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह पर उनकी उस कथित टिप्पणी के लिए निशाना साधा कि केंद्र किसानों को लागत पर 50 प्रतिशत लाभ सुनिश्चित नहीं कर पाएगा।

इसे भी पढ़िए :  दाग अच्छे हैं! योगी सरकार में कितने मंत्री हैं दागी? किसपर, क्या-क्या आपराधिक केस हैं दर्ज? पढ़ें पूरी तहकीकात

खेतान ने संवाददाताओं से कहा कि ‘‘राधा मोहन सिंह ने कहा है कि सरकार किसानों को लागत पर 50 प्रतिशत लाभ सुनिश्चित नहीं कर पाएगी। यह पहली आधिकारिक स्वीकारोक्ति है कि प्रधानमंत्री का वादा एक झूठ था।’’

इसे भी पढ़िए :  योगेंद्र-प्रशांत ने ‘स्वराज इंडिया’ के नाम से बनाई नई राजनीतिक पार्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के आम चुनाव से पहले किसानों तक पहुंच बनाते हुए किसानों के उत्पादन लागत में 50 प्रतिशत लाभ शामिल करने का वादा किया था। खेतान ने कहा कि आप इस मुद्दे को लेकर भाजपा को पंजाब और देश के बाकी हिस्सों में घेरेगी जहां ‘‘किसान कर्ज के जाल में फंसे हुए हैं और आत्महत्या कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी वाले किसी हिन्दू के नहीं हैं, ये अपने बाप के भी नहीं हैं: केजरीवाल