पीएम नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) लखनऊ में होंगे। यहां वह ऐशबाग में होने वाली मशहूर रामलीला में शरीक होंगे। पीएम के यहां आने को राजनीतिक जानकार यूपी चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यहां दी गई पीएम की स्पीच से आगे शुरू होने वाले चुनावी महासंग्राम में बीजेपी की रणनीति तय होगी। मोदी के रविवार को दिए गए भाषण की वजह से भी राजनीतिक जानकार इस बात को लेकर आश्वस्त हैं। मोदी ने कहा था, ‘यह विजयादशमी देश के लिए बेहद खास होगा।’
बीजेपी यह कहती आई है कि वह पाक अधिकृत कश्मीर में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को ज्यादा तूल नहीं देगी। हालांकि, हाल ही में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि सेना के पराक्रम को जनता के बीच ले जाना जरूरी है। इससे इस बात की अटकलें शुरू हो गईं कि पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक को यूपी में जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों में भुना सकती है। हाल फिलहाल में सामने आए कुछ पोस्टरों से भी इस बात का अंदाजा मिलता है। ऐसे में मोदी ऐशबाग रामलीला में जो कहेंगे, उससे ही बीजेपी का असली मूड पता चलेगा।
अगले पेज पर पढ़िए- लखनऊ में मोदी का पूरा शिड्यूल