बैंकाक में ब्लास्ट की धमकी, सुरक्षा कड़ी

0
गुरुदेव

बैंकाक:भाषा: इस माह के अंत तक बम विस्फोट किए जाने के संबंध में खुफिया रिपोर्ट में आशंका जताए जाने के बाद थाईलैंड की राजधानी बैंकाक और आसपास के प्रांतों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।उप पुलिस प्रमुख स्रीवारा राणसिब्रह्मनकुल ने कल पुलिस अधिकारियों के साथ दो घंटे तक एक बैठक करने के बाद बताया कि ऐसी सूचना है कि एक समूह बैंकाक और उसके उपनगरों में 25 अक्तूबर से 30 अक्तूबर के बीच बम विस्फोट कर सकता है। इस हमले में हवाईअड्डों, पार्किंग स्थलों और डिपार्टमेंट स्टोर्स आदि को निशाना बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने में देरी के चलते भारत ने सुरक्षा परिषद को लताड़ा

बैठक से पूर्व स्रीवारा ने थाईलैंड में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत पॉल रॉबिलियर्ड और आतंकवाद की रोकथाम के लिए कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत पॉल फोली पीएसएम से मुलाकात की थी।स्रीवारा ने बताया कि राजदूतों के साथ मुलाकात में थाईलैंड की आतंकवाद की रोकथाम की योजनाओं के बारे में बातचीत हुई।

इसे भी पढ़िए :  IS ने वीडियो जारी कर दी धमकी- 'एक और हमले के लिए तैयार रहे बंग्लादेश की सरकार'