मोदी ने अखिलेश के नारे ‘काम बोलता है’ को लेकर सीएम और समाजवादी पार्टी की सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कई उदाहरण दिए और आरोप लगाया कि अखिलेश का काम नहीं, कारनामा बोलता है। मोदी ने अखिलेश को चुनौती दी कि जिस मेट्रो का उन्होंने लखनऊ में उद्घाटन किया है, उसमें वे दोनों साथ में सफर करें। मोदी ने बताया कि सिर्फ स्टेशन बना दिए, लेकिन ट्रेन नहीं चलाई गई। मोदी ने आरोप लगाया कि केंद्र के फंड देने के बावजूद सरकार के किसी प्रतिनिधि, यहां तक कि लोकल बीजेपी सांसद को भी अखिलेश सरकार ने उद्घाटन में न बुलाकर सभी का अपमान किया। मोदी ने मेदांता अस्पताल के उद़्घाटन को लेकर भी चुनौती दी कि वे अखिलेश के साथ जाकर उस अस्पताल में ब्लडप्रेशर चेक करवाने के लिए तैयार हैं।
यूपी में कानून व्यवस्था का मामला उठाते हुए मोदी ने कहा, ‘अखिलेश जी आपका काम बोल रहा है कि यूपी की माताएं बहनें गले में चेन डालने से डरती हैं। ये आपका काम नहीं, सपा के दबंग लोगों के कारनामे और पाप बोलते हैं।’ मोदी के मुताबिक, यूपी में हर दिन दर्जनों बलात्कार और मर्डर की घटनाएं होती हैं। जेलों के अंदर बंद गैंगस्टर अपना गैंग चलाते हैं और उनके इशारों पर लोगों की हत्याएं कर दी जाती हैं। मोदी ने सवाल पूछा, ‘क्या ये अखिलेश जी के काम हैं या कारनामे? मैं विश्वास दिलाता हूं कि एक बार हमें सेवा का मौका दीजिए। ये कट्टे वाले, चाकू छुरी वाले, बलात्कारी, बड़े गैंगवाले, सभी को छह महीने के भीतर जेल की सलाखों के पीछे न डाल दूं तो कहना।…आज दिल्ली में आपका ऐसा भाई बैठा है जो आपकी सेवा करना चाहता है। आप मुझे एक मौका दीजिए। ‘