प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का गांव नागेपुर दूसरा गांव है जिसे पीएम मोदी ने गोद लिया है। 8 नवम्बर को नोटबंदी के फैसले के बाद यह वाराणसी का पहला गांव हैं जिसे कैशलेस घोषित किया गया। यहां करीब 100 मीटर की दूरी पर हर घर के छतों पर लगे वाई-फाई के टावर इस बात की तस्दीक भी करते हैं। लेकिन जब ग्रामीणों से पूछा गया कि क्या उन्होंने डिजिटल इंडिया और कैशलेस के बारे में सुना है। उनका कहना था नहीं। करीब 60 साल के रामाश्रय ने बताया, “बाबू नाही सुनले हई।” वहीं मास्टरजी के नाम से पोपुलर एक बुजुर्ग ने कहा कि वह भी नहीं जानते। कैशलेस पर उन्होंने कहा शायद मोबाइल से कुछ होता है।
एक युवा जिसने सुहेलदेव पार्टी (जिससे बीजेपी का गठबंधन है) की टी-शर्ट पहनी थी, उसने कहा “ नहीं डिजिटल के बारे में नहीं सुना। पढ़े लिखे है नहीं तो मोबाइल से कैसे कैशलेस करेंगे।”
अगले पेज पर पढ़िए- सिर्फ़ दस फ़ीसदी लोग हैं पढे लिखे