यूपी के ताजा ओपिनियन पोल: एक सर्वे में बीजेपी अव्वल तो दूसरे में अखिलेश-राहुल की जोड़ी नंबर-1

0
यूपी

यूपी में चुनाव का बिगुल बज चुका है, और अब चुनावों की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है। बहुत जल्द जनता अपने वोट के जरिए उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेगी। चुनाव से पहले आए ओपिनियन पोल ने राजनीतिक दलों में एक बार फिर बेचैनी शुरू कर दी है। दरअसल दो अलग-अलग- ओपिनियल पोल चुनाव में अलग-अलग पार्टियों की जीत का दावा कर रहे हैं।

एक तरफ टाइम्‍स नाउ और वीएमआर सर्वे के अनुसार यूपी में अगली सरकार भाजपा की बनने जा रही है। इस सर्वे के अनुसार यूपी में भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनने की उम्‍मीद जतायी जा रही है। ओपिनियन पोल के अनुसार अगर राज्‍य में अभी चुनाव होते हैं तो भाजपा को 202 सीटें मिल सकती है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव से पहले अखिलेश ने किया 6 घंटे में 5500 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास

वहीं एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी को नंबर एक बताया है। सर्वे के अनुसार यूपी में सपा-कांग्रेस गंठबंधन को सबसे अधिक सीट मिल सकती है। हालांकि सर्वे के अनुसार मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता में भारी गिरावट आयी है।

इसे भी पढ़िए :  केशव मौर्य का दावा, अयोध्या में बनेगा राम मंदिर और UP में अब खत्म होगा BJP का वनवास

एबीपी न्‍यूज सर्वे के अनुसार सपा-कांग्रेस को 187 से 197 सीटें मिल सकती है, सबकी दूसरे नंबर पर भाजपा को 118 से 128 सीटों का अनुमान लगाया गया है। जबकी सर्व के अनुसार मायावती की बीएसपी को मात्र 76 से 86 सीटें की मिल सकती है।

लेकिन अगर बात करें मुख्यमंत्री के तौर पर जनता की पहली पसंद की तो पहले  ओपिनियन पोल में भी और ताजा ओपिनियन पोल में जनता की पहली पसंद के तौर पर अखिलेश का ही नाम सामने आ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश यादव ने कहा- मैं इस जीत से खुश नहीं, मगर ये लड़ाई जरूरी थी

हालांकि ओपिनियल पोल कितने सटीक हैं हम इसका दावा तो नहीं करते लेकिन कई बार ओपिनियन पोल चुनाव से पहले चुनाव की स्थिति और जनता के मूड को भांपने का एक बेहतर जरिया जरूर साबित होते हैं।