नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के रामपुर में 2 बहनों संग छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित लड़की का बयान आया है। दोंनों बहनों में से एक ने बताया कि वे दोनों अपने भाई के साथ बाजार से वापस आ रही थीं, जब उनके साथ यह शर्मनाक हादसा पेश आया। यह वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है।
पीड़ित लड़की ने बताया कि वह अपनी बहन और भाई के साथ बाजार गई थी। वापस आते वक्त रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। भाई दोनों बहनों को वहीं छोड़कर पेट्रोल भरवाने चला गया। इस बीच दोनों बहनें टॉइलट करने सड़क किनारे जंगल के अंदर चली गईं। यहीं पर मनचले उनके पीछे लग गए। पीड़ित लड़की ने बताया कि करीब 10-12 लड़कों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और उनके साथ छेड़खानी करने लगे। जब उनका भाई वापस आया तो उसने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर मनचलों ने उनके भाई को भी पीटा। इस दौरान ये लोग अपने मोबाइल पर इस पूरी घटना का विडियो भी बनाते रहे और फिर इस विडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
While returning from market my brother left to refill petrol. Sister&I went to toilet in nearby forest,10-12 men molested us: Victim #Rampur pic.twitter.com/CzFAYKBCOj
— ANI UP (@ANINewsUP) May 28, 2017
विडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान करके एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना की जांच जारी है। गौरतलब है कि योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद इस तरह के शोहदों से निपटने के लिए ‘ऐंटी रोमियो स्क्वॉड’ गठित किया था लेकिन रामपुर की यह घटना बताती है कि अभी इस दिशा में और काम किया जाना बाकी है ताकि बड़े शहरों से दूर छोटे शहरों और गांवों में स्थिति सुधारी जा सके।