पश्चिमी यूपी के रामपुर जिले से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। वीडियो लखनऊ से करीब 318 किमी दूर का है जिसमें 14 आदमी एक दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। खबरों के अनुसार वीडियो तांडा पुलिस स्टेशन के करीब के गांव का है। आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो बनाया और इसे सोशल साइट्स पर पोस्ट कर दिया। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है। लेकिन कथित तौर पर वीडियो पिछले दो हफ्तों से शेयर किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि वारदात में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है।
दूसरी तरफ पुलिस अभी तक पीड़ितों के बारे में कोई सूचना हासिल नहीं कर सकी है। जबकि वीडियो में मुख्य आरोपी को साफ तौर पर देखा जा सकता है जो कि संकीर्ण सड़क पर महिलाओं का रास्त रोकते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में शख्स एक बाइक पर है जबकि चारों तरफ पेड़ नजर आ रहे हैं। वीडियो में आरोपी महिलाओं को धक्का देते, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते और उन्हें यहां-वहां खींचते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में महिलाओं को रोते और चिल्लाते हुए साफ तौर पर सुना जा सकता है।
अगले पेज पर देखिए वीडियो