ड्रामा था समाजवादी पार्टी के घर का झगड़ा, मुलायम ने लिखी थी स्क्रिप्ट- अमर सिंह

0
समाजवादी पार्टी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने सनसनीखेज दावा करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी में पिछले दिनों हुआ पिता-पुत्र-चाचा का झगड़ा महज एक सियासी ड्रामा था जिसकी स्क्रिप्ट खुद मुलायम सिंह यादव ने लिखी थी। राज्य सभा सांसद ने कहा कि पिता मुलायम सिंह यादव से अखिलेश का सत्ता संघर्ष पूरी तरह ड्रामा था और इसकी स्क्रिप्ट खुद नेताजी ने ही तैयार की थी। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अमर सिंह ने कहा, ‘मुलायम सिंह और अखिलेश यादव एक हैं और हमेशा एक ही रहेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन : पहले चरण में 231 करोड़पति उम्मीद्वार, पढ़िए किस पार्टी के कैंडिडेट सबसे अमीर

पूरे घटनाक्रम को ड्रामा बताते हुए अमर सिंह ने कहा, ‘यह एक रचा हुआ ड्रामा था, जिसमें हम सभी को रोल दिया गया था। मुझे बाद में अहसास हुआ कि मेरा इस्तेमाल किया जा रहा है। मुझे महसूस हुआ कि यह ड्रामा सत्ता विरोधी लहर और कानून-व्यवस्था के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए रचा गया।’ अमर सिंह ने कहा, ‘मुलायम को अपने बेटे के हाथों हारना पसंद था। साइकल, बेटा और एसपी उनकी कमजोरी हैं। वोटिंग के दिन भी पूरा परिवार एक साथ ही गया। फिर आखिर यह सब ड्रामा क्यों?’

इसे भी पढ़िए :  यूपी : अधिकारियों ने योगी को चिठ्ठी लिखकर बत्ती वाली गाड़ी का इस्तेमाल करते रहने की मांगी इजाजत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse