SP की तीसरी लिस्ट जारी, लखनऊ कैंट से मिला अपर्णा यादव को टिकट

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कांग्रेस से गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है। जिसमें 3 सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं और 37 सीटों पर कैंडिडेट्स की घोषणा की है। इस लिस्ट में इस बार  मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का भी नाम हैं जो पहली बार चुनाव लड़ेगी। उन्हें लखनऊ कैंट से टिकट दिया गया हैं। वहीं दूसरी और बीजेपी की ओर से रीता बहुगुणा जोशी यहां से चुनाव लड़ेगी। लखनऊ कैंट कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन रीता के बीजेपी में जाने के बाद समीकरण बदल चुका है।

इसे भी पढ़िए :  देवबंद बना देववृंद, बीजेपी विधायक बृजेश सिंह ने लगवाए पोस्टर

एसपी ने 191 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी। दूसरी लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। तीसरी लिस्ट जारी होने के साथ ही समाजवादी पार्टी ने 403 विधानसभा सीटों में से अब कुल 246 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स को लेकर स्थिति साफ कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  सुलह की कोशिशें तेज, मुलायम से मिलने पहुंचे अखिलेश

समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र से गुफरान अहमद के स्थान पर अब्दुल शहनवाज खान को टिकट दिया गया है। लखीमपुरखीरी के विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के प्रत्याशी राम शरण के स्थान पर अब मीरा बानो को उतारा गया है। फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज सीट पर अमित कुमार कठेरिया से टिकट वापस लेकर पार्टी ने सुरभी पर भरोसा जताया है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के रोड शो के लिए मस्जिद से हटवाए गए राहुल-अखिलेश के पोस्टर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse