सोनिया के ‘करण अर्जुन आएंगे, बीजेपी को हराएंगे’

0
सोनिया

लखनऊः यूपी में चुनावी सरगर्मी के बीच तरह-तरह के अजीबोगरीब पोस्टर सामने आने लगे हैं। समर्थक अपने नेताओं को कभी देवी-देवताओं के रूप में तो कभी फिल्मी पात्रों के रूप में पेश कर रहे हैं। ऐसे ही अनोखे पोस्टर गोरखपुर में जगह-जगह लगे हैं। जो चर्चा का विषय है।

इसे भी पढ़िए :  शिवपाल यादव का फिर छलका दर्द, कहा- गलत काम का विरोध पड़ा महंगा

गोरखपुर में जगह-जगह लगे पोस्टर में अखिलेश यादव और राहुल गांधी को करन-अर्जुन के रूप में पेश किया गया है। यह पोस्टर तैयार किया है कांग्रेस के जिला महासचिव अनवर हुसैन ने। उन्होंने इस पोस्टर में बालीवुड की मशहूर फिल्म करन अर्जुन को आधार बनाते हुए लिखा है _ मेरे करन अर्जुन आएंगे, बसपा और भाजपा को हराएंगे। मां के रूप में सोनिया गाँधी हैं और राहुल गांधी और अखिलेश यादव साइकिल की सवारी कर रहे हैं। यह पोस्टर पूरे गोरखपुर में चर्चा-ए-खास है।

इसे भी पढ़िए :  UP विधानसभा चुनाव: मुलायम ने जारी की 325 उम्मीदवारों की सूची, अखिलेश के करीबियों के कटे टिकट