यूपी: पहले चरण के चुनाव में दांव पर लगी इन दिग्गजों की साख, आज की वोटिंग तय करेगी इनका भविष्य

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

संगीत सोम

मेरठ की सरधना सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। पिछली बार भी इसी सीट से जीते थे। मुजफ्फरनगर दंगों के बाद ध्रुवीकरण के आरोप लगे हैं।

नरेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के दिवंगत नेता महेंद्र सिंह टिकैत के पुत्र हैं। किसानों में जबर्दस्त पैठ है। ये भी जाट मतदाताओं को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं।

राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह

यूपी के मिशन 2017 की लड़ाई में नोएडा सीट भी अब काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके चलते गौतमबुद्ध नगर की नोएडा सीट यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके राजनाथ सिंह के लिए भी साख का विषय बन गई है। आपको बता दें कि इस सीट पर जहां समाजवादी पार्टी ने सुनील चौधरी पर दांव चला है तो वहीं बीएसपी ने रविकांत मिश्रा को टिकट देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी विधायक संगीत सोम पर कसा शिकंजा, विवादित वीडियो मामले में FIR दर्ज

बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी

पश्चिमी यूपी की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में एक है मेरठ की सीट। इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और दिग्गज नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी को पार्टी की कमान सौपी है तो वहीं सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी ने रफीक अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी और एसपी को कड़ी टक्कर देने के लिए बहुजन समाज पार्टी ने पंकज जौली को टिकट दिया है। मेरठ के वर्तमान समीकरणों की बात करें तो तीनों ही प्रत्याशी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  गरीब दुकानदार का बेटा बनेगा इसरो का साइंटिस्ट

बीजेपी राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा

मथुरा के वृंदावन विधानसभा सीट से बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा को मैदान में उतारा है। वृंदावन सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता श्रीकांत शर्मा के रास्ते में एक तरफ कांग्रेस के प्रदीप माथुर तो वहीं दूसरी तरफ बीएसपी के योगेश द्विवेदी अड़चन साबित हो सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  जानिए किसके वोट के दम पर यूपी में सरकार बनाने का ख्याब देख रही है बीजेपी

बुलंदशहर सीट से एसपी ने सुजात आलम, बीएसपी ने मोहम्मद आलीम खान और बीजेपी ने वीरेंद्र सिंह सिरोही को टिकट दिया है। तो वहीं अलीगढ़ में एसपी ने जफ़र आलम, बीएसपी ने मोहम्मद आरिफ और बीजेपी ने संजीव राजा को मैदान में उतारा है।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse