लखनऊ : राजनीतिक दलों का अब सारा जोर सातवें चरण के चुनाव क्षेत्रों में है। सोमवार को इन चुनाव क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, सपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती समेत कई दिग्गज नेताओं की सभाएं आयोजित की गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मऊ में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया। इस रैली में कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता भी मौजूद थें। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को बलिया और मुगलसराय की सभाओं को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को देवरिया, मीरजापुर, भदोही और वाराणसी, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य बलिया, गाजीपुर और जौनपुर की सभाओं को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने वाराणसी और उमा भारती ने कुशीनगर की सभा को संबोधित किया। बसपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को आजमगढ़ और कुशीनगर की सभाओं को संबोधित किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को देवरिया और गोरखपुर जिले की सभाओं को संबोधित किया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को देवरिया में इंटर कालेज रुद्रपुर, महराजगंज के फरेंदा और चंपा देवी पार्क गोरखपुर में आयोजित सभा को संबोधित किया। प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने सोमवार को जमनिया गाजीपुर, नौनहरा बाजार मोहम्मदाबाद, गाजीपुर के जंगीपुर व मुस्तफाबाद में सभाओं को संबोधित किया। कुल मिलाकर ये सभी पार्टियां पूर्वांचल में अपनी पूरा उर्जा झोंक देना चाहती हैं। इसिलिए मोदी से लेकर मायावती तक और अखिलेश से लेकर उमा भारती तक सभी पूर्वांचल में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं