यूपी के महराजगंज जिले में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला एक 90 साल के बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटती नजर आ रही है. यह वीडियों सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो गया और अभी तक इसे लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए आरोपी महिला पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वीडियो में दिख रही यह महिला अपने पति के नाना को ही लाठी डंडों से पीट रही है. आरोप है कि महिला ने अपने ननिया ससुर की जायदाद पर भी कब्ज़ा कर लिया है, इसके बावजूद वह उसे बेरहमी से पीट रही है. इस मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रही वीडियों को संज्ञान में लेकर इस महिला पर हत्या के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है. जब महिला से मीडिया ने सवाल किया तो उसने मारने वाली बात से इनकार कर दिया और कहा कि उसने घर में ही शौच कर दिया था जिसे वह मिट्टी से ढक रही थी.
अगले पेज पर देखिए वीडियो