कांग्रेस में कलह: शीला दीक्षित ने अजय माकन पर फोड़ा हार का ठीकरा, माकन ने भी किया पलटवार

0
हार

दिल्ली एमसीडी के नतीजों के तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। तीनों ही एमसीडी में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ चुकी है। हार के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने हार के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस का नेतृत्व उन्हीं के हाथों में था इसीलिए हार के लिए भी वही ज़िम्मेदार हैं।

शीला का वार

कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर शीला दीक्षित का कहना है कि पार्टी में नाराज लोगों को मनाया जाता है और जिसके हाथ में कमान है उसे ही ये काम करना पड़ता है लेकिन हमारे यहां इसके ठीक उल्टा हुआ है। उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा की जाएगी और आलाकमान आगे की रणनीति तय करेगा।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: दिल्ली-NCR में लगा पटाखों पर प्रतिबंध

शीला दीक्षित ने कहा कि हम चुनाव अच्छे नतीजों के लिए लड़े थे लेकिन जब तक आप खुद मजबूत नहीं होंगे तब तक आप एक अच्छी लड़ाई नहीं लड़ सकते। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ कमियां रही हैं लेकिन हमें जनादेश को सम्मान के साथ स्वीकार करना चाहिए।

माकन का पलटवार

अधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद सेअजय माकन ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है। माकन ने साफ तौर पर इसके लिए पूर्व सीएम शीला दीक्षित और उनके बेटे संदीप दीक्षित को जिम्मेदार ठहराया।

माकन ने कहा कि मैं कांग्रेस के हार की जिम्मेदारी लेता हूं, अपने पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। मेरे खिलाफ शीला दीक्षित और संदीप दीक्षित ने खुलकर बोला। उन्होंने कहा कि मेरे पास वैसा अग्रेशन (आक्रामकता) नही है। तो मैं उनकी तरह का अग्रेशन नहीं ला सकता हूं।

इसे भी पढ़िए :  MCD चुनाव: आज नामांकन का आखिरी दिन, BJP, AAP और कांग्रेस ने झोंकी ताकत, कई सीटों पर सस्पेंस

माकन ने कहा कि मेरा फैसला अटल है। कम से कम एक साल पार्टी का काम करना चाहता हूं। मैं कोई पद नहीं लूंगा. मैं साधारण कार्यकर्ता की तरह काम करूंगा।

उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस ने अच्छा कमबैक किया, लेकिन हमें और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। ईवीएम के मुद्दे पर माकन ने कहा कि चुनाव आयोग को ईवीएम पर जांच करानी चाहिए। चाहे हमें ईवीएम पर भरोसा ना हो, लेकिन चुनाव आयोग पर जरूर करना चाहिए।

बता दें कि पूरे प्रचार के दौरान कांग्रेस में सिर फुटौव्वल का माहौल रहा। शीला दीक्षित और संदीप दीक्षित ने अजय माकन पर सवाल उठाए और उन्हें निशाने पर लिया। पार्टी के बड़े नेताओं के बीजेपी का दामन थामने पर भी शीला ने माकन पर ही उंगली उठाई। अमरिंदर लवली जैसे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बीजेपी में शामिल होने पर शीला ने माकन को निशाने पर लिया और कहा कि उनमें सबको साथ लेकर चलने की काबिलियत नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  जस्टिस कर्णन ने सजा को दी SC चुनौती, कहा- आदेश वापस लें

आज जब एमसीडी के रिजल्ट आए तो ये फूट खुलकर सामने आ गई है।  माकन ने मीडिया के सामने ही पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। इसके लिए उन्होंने शीला और संदीप को जिम्मेदार भी ठहरा दिया। अब कांग्रेस के सामने एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। शीर्ष स्तर पर ये फूट पार्टी पर भारी पड़ सकती है।