उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी पद की शपथ लेने के बाद अब एक्शन मोड में हैं। एक्शन का असर सोशल मीडिया पर भी है। सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने वाले योगी अब पूरी तरह एक्टिव हैं। लिहाजा, ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक (वैरिफाई) लग चुका है। महज कुछ हजार फॉलोअर्स का आंकड़ा अब लाखों में पहुंच चुका है।
सीएम एक्शन मोड में हैं। उनकी कट्टर हिंदुत्व वाली छवि को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। अल्पसंख्यकों को भरोसे में लेने के लिए कहा जा रहा है कि सरकार सबकी है। लिहाजा, योगी के नेतृत्व में सरकार सबका साथ-सबका विकास के एजेंडे पर काम करने का दावा कर रही है।लेकिन सीएम योगी की वेबसाइट कुछ और ही बयां कर रही है। ट्विटर पर योगी का बायो भले ही अपडेट किया जा चुका है लेकिन वेबसाइट पर उनके पुराने तेवर अभी बाकी हैं।
दरअसल, बायो में योगी आदित्यनाथ की वेबसाइट का लिंक yogiadityanath.in भी दिया गया है। इस लिंक को खोलने पर गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर और यूपी के सीएम की अपडेटेड वेबसाइट ओपन होती है। इस वेबसाइट में योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री, गोरक्षपीठ का पीठाधीश्वर और गोरखपुर का सांसद बताया गया है। साथ ही योगी आदित्यनाथ के जीवन से जुड़ी तमाम जानकारियां भी दी गईं हैं।