आतंकी धमकी देने के मामले में अमेरिका के 14 वर्षिय छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामला छात्र के एक स्कूल के खिलाफ सोशल मीडिया पर ‘‘आतंकी धमकी’’ देने का है। अधिकारियों ने बताया कि छात्र ने स्कूल को आतंकी धमकीदेने के लिए लैरी ब्राउन नाम से अपनी सोशल मीडिया साइट पर एक जोकर की तस्वीर का इस्तेमाल किया।
देश में हाल में जगह जगह पर जोकर का भेष धारण किए व्यक्तियों के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की घटनाएं सामने आई हैं। छात्र की इस हरकत को इन्हीं घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है । अधिकारियों ने बताया कि उस पर ‘‘अपने जोकर मित्रों के साथ मिलकर ह्यूस्टन इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट (एचआईएसडी) के एक स्कूल में गोलीबारी’’ की धमकी देने का आरोप है।
हैरिस काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉनी के कार्यालय ने कहा कि छात्र नाबालिग है, इसलिए उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। उस पर ‘‘आतंकी धमकी’’ देने का आरोप लगाया गया है । हाल में अमेरिका के कई स्कूल जोकर की खौफनाक तस्वीरों की संलिप्तता वाली सोशल मीडिया की धमकियों का निशाना बने हैं।