विश्व के देशों को 3 समूह में बांटा
रवांडा के मंत्री विन्सेट बिरुता ने बताया कि अमेरिका के विदेश मंत्री जान केरी की सहमति से मंजूर इस समझौते के तहत एचएफसी के उपयोग में कमी लाने के लिए विश्व के देशों को 3 समूहों में बांट दिया गया है। यह देश फैक्ट्रियों में तैयार हाइड्रो फ्लोरो कार्बन गैस (एचएफसी) के इस्तेमाल की मात्रा को समय सीमा के तहत कम करेंगे। यूरोप और अमेरिका जैसे विकसित देश 2019 तक गैस के उपयोग की मात्रा में 10 प्रतिशत की कमी करेंगे।
विकासशील देशों के 2 समूह इसमें 2024 या 2028 तक कटौती करेंगे। संशोधन के अनुसार विकसित देश एचएफसी के इस्तेमाल को पहले कम करेंगे, जिसके बाद चीन और कई दूसरे देश ऐसा करेंगे। इसके बाद भारत और दक्षिण एवं पश्चिम एशिया के 9 दूसरे देशों की बारी आएगी। समझौते के तहत 2045 तक एचएफसी के इस्तेमाल में 85 फीसदी की कमी करने की उम्मीद है।