इस बड़े खतरे से मिलकर लड़ेंगे दुनिया के 197 देश

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

रात भर चली बैठक

दुनिया भर से जुटे वार्ताकारों और नीति निर्माताओं ने यहां शुक्रवार की सुबह से लेकर पूरी रात भर बैठकें कीं। इन वार्ताओं में एचएफसी के इस्तेमाल को कम करने के लिए मांट्रियल संधि में संशोधन के प्रस्ताव पर मतभेद दूर कर संबंधित किगाली संशोधन पर सहमति बनी। यह प्रोटोकॉल उन तत्वों से संबंधित है जिससे ओजोन की परत कमजोर हो रही है। इसके कमजोर पड़ने से सदी के अंत तक ग्लोबल टेंपरेचर में 0.5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। समझौते से इसपर रोक लगने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय मछुआरों पर कसता जा रहा श्रीलंका का शिकंजा, फिर गिरफ्तार किए 12 मछुआरे

जनवरी 2019 से लागू होगा संशोधन

संशोधन 1 जनवरी 2019 से लागू होगा, लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि देशों या मांट्रियाल प्रोटोकॉल के पक्ष में रहे क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण संगठनों की ओर से कम से कम इसे 20 अनुमोदन या स्वीकृति मिले। सम्मेलन के उच्चस्तरीय खंड में शरीक हुए पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने कहा, ‘हमने अपने विकास, औद्योगिक हित और साथ ही देश के हित की परवाह की।

इसे भी पढ़िए :  मर्यादा भूली पाकिस्तानी मीडिया, मोदी पर लगाया धमकाने का आरोप
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse