मोसुल में बगदादी को फंसा छोड़कर भागे ISIS के आतंकी

0
मोसुल

इराक़ के मोसुल शहर को कथित इस्लामिक स्टेट के क़ब्ज़े से छु़ड़ाने की कवायद सोमवार को शुरू हो चुकी है। इस सैन्य अभियान के शुरू होने के मात्र 24 घंटों के भीतर इराकी सेना ने मोसुल के बाहरी इलाके में बसे करीब 20 गांवों को अपने कब्जे में ले लिया है। मोसुल में चल रही लड़ाई आने वाले दिनों में ओर भयानक होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़िए :  मोसुल में आईएस आतंकियों की आखिरी लड़ाई, आत्मघाती दस्ते को किया आगे

पश्चिमी मीडिया के कई रिपोर्ट्स में इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर इस बात की पुष्टि की गई है कि आईएसआईएस का सरगना अबू बकर अल बगदादी भी अपने सैकड़ों कमांडरों के साथ मोसुल में घिर चुका है। सेना आतंकियों के गढ़ से महज 12 किमी दूरी पर है, और आगे बेहद सतर्क के साथ आगे बढ़ रही है।

इसे भी पढ़िए :  आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में ईराक का सहयोग देते रहेगा फ्रांस: फ्रांसीसी राष्ट्रपति

आपको बता दे, राजधानी बगदाद के बाद मोसुल इराक का सबसे बड़ा शहर है। इस शहर पर कब्जा करने में मिली कामयाबी ISIS को मिली सबसे अहम जीतों में से एक थी। और आगर यह अभियान सफल रहता है तो यह इस्लामिक स्टेट समूह के लिए बेहद बड़ा तगड़ा झटका होगा। बीते एक साल से इराकी बलों को कई सफलताएं हासिल हुई हैं और अब आईएस के नियंत्रण वाला इलाका पहले के मुकाबले आधे से भी कम रह गया है।

इसे भी पढ़िए :  सुषमा स्वराज ने कहा मेरे पास इराक में गायब 39 भारतीयों के मारे जाने का नहीं हैं सबूत