एक तरह जहां हिन्दुस्तान मार्च और अप्रैल में ही भारी गर्मी से जूझ रहा है और रोज बारिश होने की दुआ कर रहा है, वहीं कोलंबिया में इतनी बारिश हुई कि बाढ़ और कीचड़ में फंस कर 254 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण बाढ़ और कीचड़ से कोलंबिया के शहर मोकोआ में 254 लोग मर गए जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों के अनुसार रातभर हुई भीषण बारिश के कारण नदियां उफान पर आ गईं और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। पानी किनारों को तोड़कर कीचड़ के साथ घरों में घुस गया।
इस भीषण आपदा के कारण कीचड़ और चट्टान लोगों के घरों और सड़कों पर गिर गया। इससे सड़कों पर कई भीट तक कीचड़ जमा हो गया और यातायात संचालन भी ठप हो गया। इससे राहत और बचाव कार्यों में भारी दिक्कत आ रही है। क़रीब 1,100 सैनिक और पुलिस जवानों को राहत कार्य में लगाया गया है।
अगले पेज पर देखिए – कोलंबिया के बाढ़ का वीडियो