अफगान वायुसेना ने ‘गलती से’ अपने ही सैनिकों पर किया हमला, 5 की मौत

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पश्चिमी अफगानिस्तान में अफगान वायुसेना द्वारा ‘‘गलती से’’ अपने ही बलों पर किए गए हमले में पांच सैनिकों तथा एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  कैश मिलने में होगी आसानी, नोट जल्दी पहुंचाने के लिए RBI ने ली हेलिकॉप्टर की मदद

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि अफगान हेलीकाप्टरों ने शुक्रवार(30 सितंबर) को फराह प्रांत में ‘‘गलती से’’ अपने ही बलों को निशाना बनाया।

इसे भी पढ़िए :  बैकफुट पर फ्रांस सरकार, दुनियाभर में फजीहत के बाद बुर्कीनी से हटाया प्रतिबंध

उन्होंने कहा कि समन्वय में गड़बडी होने के काण हेलीकाप्टरों ने अफगान बलों के ही एक नाके को निशाना बना दिया, जिससे पांच सैनिकों तथा एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय सेना में हुई सैनिकों की कमी

उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।