किसानों का कर्ज माफ करें प्रधानमंत्री: राहुल गांधी

0
किसान यात्रा

दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपनी किसान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना साधते हुए कहा कि राजग सरकार में मनरेगा के जरिए जो पैसा किसान-मजदूरों को दिया जाता था, उसे मोदी सरकार ने 15 बड़े उद्योगपतियों को दिया है।

राहुल ने रोड शो के दौरान कहा कि 1 लाख 10 हजार करोड़ रूपये उद्योगपतियों को दिया, उससे ज्यादा पैसा किसान और जवान को मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि जो पैसा 10-15 लोगों को दिया, उतने पैसों से सैनिकों का वेतन बढ़ाया जा सकता था।

इसे भी पढ़िए :  भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारी तनाव, देखे गए टोही विमान

उन्होंने मोदी के कालाधन वापस लाने और प्रति व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए जमा करवाने की बात पर भी तंज कसा। राहुल ने रोड शो में चल रहे सनी नाम के एक युवक से पूछा कि क्या आपके खाते में 15 लाख रुपए आए हैं? उन्होंने कहा कि गीता, कुरान, बाइबल और गुरुग्रंथ साहब में लिखा है सत्य काम करो, लेकिन पता नहीं भाजपा आरएसएस ने कौन से ग्रन्थ पढ़े हैं? उन्होंने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस देश में नफरत पैदा कर रहे हैं। देश त्रस्त है और मोदी मस्त हैं। मोदी कुछ करना चाहते हैं तो किसानों का कर्ज माफ करें और बिजली का बिल आधा कर दें, किसानों का कर्ज संप्रग ने माफ किया था।’

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले दिग्विजय, UN के मुंह पर मारो सबूत