न्यूयार्क :भाषा: अमेरिका ने कहा है कि वह पाकिस्तान पर उसकी सीमा के अंदर पनाह लेने वाले आतंकी समूहों से निपटने में ‘‘अतिरिक्त कदम’’ उठाने के लिए दबाव डालेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दों को सुलझाने में अमेरिका से मदद मांगी थी, जिसके कुछ घंटे बाद अमेरिका का यह बयान सामने आया है। शरीफ ने अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी से कल मुलाकात कर कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों एवं हिंसा का मुद्दा उठाया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र से इतर शहर में केरी के साथ शरीफ की यह पहली द्विपक्षीय बैठक थी और इस बातचीत में कश्मीर का प्रमुखता से जिक्र किया गया था। केरी और शरीफ के बीच द्विपक्षीय बातचीत के तुरंत बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आतंकवादी समूहों के साथ प्रभावी तरीके से निपटने में अमेरिका पाकिस्तान की ओर से अधिक प्रगति देखना चाहता है।
अगले पेज पर पढ़िए- उरी हमले के बारे में क्या सोचता है अमेरिका