उरी हमला : आतंकी समूहों से निपटने के लिए पाक पर दबा रहा है अमेरिका

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

न्यूयार्क फॉरेन प्रेस सेंटर में टोनर ने संवाददाताओं को बताया कि ‘‘जाहिर तौर पर अमेरिका-पाकिस्तान के रिश्ते बेहद अहम हैं।’’ शरीफ और केरी की मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ना सिर्फ द्विपक्षीय एजेंडा बल्कि क्षेत्रीय एजेंडा में भी बहुत कुछ शामिल है।’’
टोनर ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पाकिस्तान की ओर से आर्थिक सुधार को लेकर जारी प्रयासों पर चर्चा होने की संभावना है, लेकिन इस एजेंडा में निश्चित रूप से सुरक्षा का मुद्दा भी शामिल होगा और हमलोग पाकिस्तान से लगातार यह अनुरोध करते रहेंगे कि वह उन सभी आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जिनका ना सिर्फ पाकिस्तान सामना करता है, बल्कि उन समूहों के खिलाफ भी प्रभावी तरीका अपनाए जो उसके यहां शरण लेते हैं । उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ प्रगति देखी है, लेकिन इसमें और प्रगति होनी चाहिए और मुझे लगता है कि इस दिशा में आगे बढ़कर ही हम साथ काम करना जारी रख पाएंगे और ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि क्षेत्र के अंदर व्यापक आतंकवादरोधी अभियान को प्रोत्साहित करने की कोशिश करते रहेंगे।’’ बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पाकिस्तान मिशन ने बताया कि शरीफ ने कहा, ‘‘मुझे अब तक अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का वह वादा याद है कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय विवादों और मुद्दों को सुलझाने में मदद करेगा और इसमें अहम भूमिका निभाएगा।’’ शरीफ ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिकी प्रशासन और विदेश मंत्री केरी भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दों को सुलझाने में मदद के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करेंगे।’’ ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ मुलाकात में शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को उठाया और क्षेत्र में लोगों के खिलाफ सेना के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए भारत को सहमत करने में ब्रितानी नेता से भूमिका अदा करने को कहा।

इसे भी पढ़िए :  भारत की राह पर चला वेनेजुएला, सबसे बड़ा नोट बंद, सिर्फ 72 घंटों में बदलने होंगे पुराने नोट

America warns pakistan says shut down terrorism shops

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse