क्या ट्रंप के पास साइलेन्ट बहुमत है : ट्रंप के पास गोरों खासकर बिना कॉलेज डिग्री वाले गोरों का एकमुश्त वोट है। यह ट्रंप के लिए बड़ी ताकत है। ट्रंप के भाषणों की वजह से भी कुछ निर्दलीय वोटरों के साथ-साथ डेमोक्रेट वोटरों की भी झुकाव हुआ है जो ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी का समर्थन करते हैं। लेकिन ये सभी चुनाव के दिन ही अपना जादू दिखा पाएंगे। हालांकि, ट्रंप पहले ही आयोवा में बढ़त की घोषणा कर चुके हैं। अब उन्हें पेन्सिलवैनिया और मिशिगन में भी जीत का भरोसा है। ट्रंप के लिए मिशिगन हाल के दिनों में एक आकर्षक लक्ष्य के रूप में उभरा है।
अगले पेज पर पढ़िए – अफ्रीकी मूल के वोटर्स का रुख