136 साल का टूटा रिकॉर्ड, अगस्त 2016 में सबसे ज्यादा गर्म रही दुनिया

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। बीते 136 सालों से जब से मौसम संबंधी जानकारी का रिकॉर्ड आधुनिक तरीके से रखा जा रहा है, तब से अगस्त 2016 सर्वाधिक गर्म महीना दर्ज किया गया है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त 2016 की यह गर्मी पिछले 11 माह से चली आ रही है यानी बीते बरस अक्तूबर माह से तापमान अपनी त्यौरियां चढ़ाए रहा।

इसे भी पढ़िए :  जेल में हुआ दंगा, 50 कैदियों की मौत, कई कैदी फरार

मौसमी तापमान संबंधी चक्र में आम तौर पर जुलाई में सर्वाधिक गर्मी दर्ज की जाती है। इस बार जुलाई 2016 ने सर्वाधिक गर्म जुलाई का रिकॉर्ड भी बनाया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से ना हों परेशान, RBI के निर्देश पढ़ें और आगे बढ़ें

नासा के गोडार्ड इन्स्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज (जीआईएसएस) ने वैश्विक तापमान का मासिक विश्लेषण किया और बताया कि अगस्त 2014 की तुलना में अगस्त 2016 का तापमान 0.16 डिग्री सेल्सियस अधिक था।

इसे भी पढ़िए :  सीमा में किसी की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी: शी जिनपिंग

पिछला महीना वर्ष 1951 से 1980 के बीच रहे अगस्त के तापमान से 0.98 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।