देखें वीडियो: ऑस्ट्रेलिया दिवस पर हवा में स्टंट करता विमान नदी में समा गया, निकल पड़ी लोगों की चीख

0
ऑस्ट्रेलिया

26 जनवरी को जहां भारत में 68वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा था वहीं ऑस्ट्रेलिया में ‘ऑस्ट्रेलिया दिवस’ कीधूम मची थी। ऐसे में यहां ऑस्ट्रेलियाई एयरफोर्स अपने विमानों से हवा में स्टंट दिखा रहे थे। सधे हुए एक्सपर्ट पायलेट्स की ये करतब लोगों को भी खूब लुभा रही थी। लोग अपने फोन से इस विहंगम दृश्य को कैमरों में कैद कर रहे थे। चारों तरफ जश्न का माहौल था.. कि इसी बीच यहां एक ऐसी अनहोनी घटी..जिसे देखकर यहां मौजूद लोगों की चीख निकल पड़ी।

इसे भी पढ़िए :  घर नहीं, जेल में रहना पसंद करते हैं इस देश के बुजुर्ग, जानें क्यों

‘ऑस्ट्रेलिया डेे’ पर सेलिब्रेशन को दौरान वायुसेना का एक विमान करतब करते-करते नदी में समा गया। इस एक्सिडेंट को लोगों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया और देखते ही देखिए खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में दो ट्रेनों की बीच भिड़ंत, 6 की मौत, 150 से ज्यादा घायल

आप भी दिल थामकर देखिए ये वीडियो।