‘हाथी मेरा साथी’ फिल्म तो आपको याद ही होगी और एक हाथी अपने दोस्त राजेश खन्ना के गम में एक दोस्त या परिवार के सदस्य की तरह उनका साथ देता है। यह भी आपको याद होगा। वैसे तो ये सब फिल्मों में ही दिखाया जाता है लेकिन हाथी और इंसान की दोस्ती का कुछ ऐसा ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
एक नन्हा हाथी अपने ट्रेनर की जान बचाने ले लिए नदी में कूद पड़ा। वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि कोई जानवर इतना समझदार भी हो सकता है।
हालांकि पानी में बह रहा आदमी तैरने जानता था लेकिन हाथी को लगा कि उसका दोस्त डूब रहा है तो वह खुद की जान की परवाह किए बगैर नदी में दौड़ लगा दी और उसे सूंड़ से पकड़कर पानी से किनारे किया।
आप भी देखें दिल छू जाने वाला यह वीडियो-
































































