जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन के शहर हांगझू पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके दल को एक अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। जैसे ही ओबामा का विमान लैंड हुआ, एक चीनी अधिकारी अमेरिकी अधिकारियों पर बरस पड़ा। उसने साफ-साफ कहा कि यह उसका देश और एयरपोर्ट है।
इस सम्मेलन के लिए हांगझू में सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम किए गए हैं। जब ओबामा का विमान एयरफोर्स वन यहां पहुंचा तो अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजन राइस और वाइट हाउस के प्रेस कॉर्प्स को भी जांच से छूट नहीं दी गई।
दरअसल, ओबामा की यात्रा के दौरान उनके साथ जो रिपोर्टर्स जाते हैं, वे लैंडिंग के बाद इस बोइंग 747 विमान के विंग के नीचे खड़े हो जाते हैं ताकि ओबामा को सीढ़ियों से नीचे उतरते देख सकें और उनकी तस्वीरें ले सकें। लेकिन हांगझू में ओबामा के प्लेन की लैंडिंग के बाद चीनी सुरक्षा अधिकारियों ने एक नीली रस्सी लगा दी और रिपोर्टर्स को उसके पीछे धकेल दिया।
हालांकि, चीनी अधिकारी यहीं नहीं रुके और उनमें से एक वाइट हाउस के अधिकारियों पर चिल्लाने लगा। वह कहने लगा कि अमेरिकी रिपोर्टर्स वहां से चले जाएं। तब वाइट हाउस की एक महिला अधिकारी ने उस चीनी अधिकारी से कहा कि यह अमेरिका के राष्ट्रपति का विमान है।
इस पर उस चीनी अधिकारी ने अंग्रेजी में कहा, ‘यह हमारा देश है। यह हमारा एयरपोर्ट है।’
इसके अलावा सुजन राइस और वाइट हाउस के सीनियर स्टाफ बेन रोड्स ने प्लेन के पास लगाई गई नीली रस्सी को उठाकर जब ओबामा के पास जाने की कोशिश की तो इस पर भी वह चीनी अधिकारी नाराज हो गया। उसने राइस का रास्ता रोकने की कोशिश की।