सार्क में गतिरोध पैदा करने के लिए भारत ने दी पाक को चेतावनी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। सार्क में हर संभावित क्षेत्रीय पहल को ‘‘बाधित’’ करने के पाकिस्तान के ‘‘भारी नुकसान पहुंचाने वाले’’ रवैये को आड़े हाथों लेते हुए भारत ने सोमवार(21 नवंबर) को कहा कि वह क्षेत्र के अन्य देशों पर बिम्सटेक जैसे अन्य विकल्पों को आजमाने का दबाव बनाएगा।

सार्क के प्रति इस्लामाबाद के रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि क्षेत्रीय सहयोग के कुछ मूलभूत मानकों का पालन किया जाना चाहिए और ज्यादातर सदस्य देश चाहते हैं कि क्षेत्रीय पहलों को आगे बढ़ाया जाए।

इसे भी पढ़िए :  भारत-चीन के संबंध नफा नुकसान से परे: विदेश सचिव

चीन-पाकिस्तान संबंधों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस संबंध के चलते कुछ ऐसे मुद्दे सामने आ रहे हैं जो भारत के लिए चिंता खड़ी कर रहे हैं, इसमें आर्थिक गलियारे का मुद्दा भी शामिल है, जिसका निर्माण बीजिंग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रास्ते कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  'भारत के सहारे चीन को घेर रहे हैं अमेरिका, जापान'

एक संबोधन के दौरान विदेश सचिव ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच के मसलों को हल करने के लिए किसी तीसरे देश के दखल की जरूरत नहीं है और इससे भ्रम और अपेक्षाएं बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि अपांयर होने की स्थिति में खेल अपना प्राकृतिक संतुलन खो देता है।

इसे भी पढ़िए :  माली में सैन्य शिविर पर आतंकी हमला, 17 जवानों की मौत