थाईलैंड में रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट के चपेट में आया ट्रेन, एक की मौत

0
थाईलैंड

 

दिल्ली:

थाईलैंड के दक्षिणी हिस्से में एक ट्रेन विस्फोट की जद में आ गयी, जिसके कारण एक रेलरोड कर्मचारी की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य घायल हो गया।

इसे भी पढ़िए :  UN प्रमुख ने उत्तर कोरिया पर उचित कार्रवाई करने की अपील की

पुलिस कैप्टन प्रामोज जुईचुआय ने कहा कि बम पटरी पर रखा हुआ था और ट्रेन जब उसके उपर से गुजरी तो उसमें विस्फोट हो गया। पट्टनी प्रांत के एक स्टेशन से रवाना हो रही इस ट्रेन का अंतिम डिब्बा विस्फोट में क्षतिग्रस्त हो गया।

इसे भी पढ़िए :  खोए हुए पर्स को लौटाने का ईनाम जानकर चौंक जाएगे आप

ट्रेन सुंगाई गोलक से मलेशिया की सीमा पर स्थित हाट याई जा रही थी।