इजराइल मामला: ब्रिटन ने खुद को इस मुद्दे पर अमेरिका से अलग किया

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

ज्ञात रहे पिछले हफ़्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी ज़मीनों पर इजराइल की ‘अवैध’ बस्तियों के निर्माण के तुरंत रुकने पर आधारित प्रस्ताव नंबर 2334 पारित हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  पानी रोकने से घबराया पाक, अब कर रहा सौहार्दपू्र्ण तरीके से मुद्दे सुलाझाने की बात

ट्रेसा मे के प्रवक्ता ने कहा, “हमारा यह मानना है कि अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी ज़मीनों पर बस्तियों का निर्माण अवैध है, इसलिए हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव नंबर 2334 का समर्थन किया।”

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटिश PM थेरेसा ने दी खुशखबरी- भारतीयो के लिए वीजा नियमों में नही होगा बदलाव

फिर भी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, केरी के इजराइल विरोधी स्वर पर चिंतित थीं।

ट्रेसा में के बयान पर अमरीकी विदेश मंत्रालय ने रुखाई से जवाब देते हुए कहा कि केरी का बयान “ब्रिटेन की लंबे समय से चली आ रही नीति और पिछले हफ़्ते उसकी ओर से संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए गए वोट के अनुसार है।”

इसे भी पढ़िए :  विधानसभा चुनाव के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच फिर शुरू होगी बातचीत?
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse