ज्ञात रहे पिछले हफ़्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी ज़मीनों पर इजराइल की ‘अवैध’ बस्तियों के निर्माण के तुरंत रुकने पर आधारित प्रस्ताव नंबर 2334 पारित हुआ है।
ट्रेसा मे के प्रवक्ता ने कहा, “हमारा यह मानना है कि अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी ज़मीनों पर बस्तियों का निर्माण अवैध है, इसलिए हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव नंबर 2334 का समर्थन किया।”
फिर भी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, केरी के इजराइल विरोधी स्वर पर चिंतित थीं।
ट्रेसा में के बयान पर अमरीकी विदेश मंत्रालय ने रुखाई से जवाब देते हुए कहा कि केरी का बयान “ब्रिटेन की लंबे समय से चली आ रही नीति और पिछले हफ़्ते उसकी ओर से संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए गए वोट के अनुसार है।”