ब्रिटेन में आज है चुनाव, वोटर्स के जेहन में होंगे हालिया आतंकी हमले

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

टेरीजा ने मतदाताओं से आग्रह किया कि ब्रिटेन का नेतृत्व करने के लिए मुझे समर्थन दीजिए, मुझे ब्रिटेन के लिए बोलने का अधिकार दीजिए, मेरे हाथ मजबूत कीजिए. ब्रेग्जिट की प्रक्रिया 19 जून से आरंभ होनी है और ऐसे में टेरीजा को उम्मीद है कि यूके इंडिपेंडेंट पार्टी के समर्थकों का बड़ा हिस्सा उनको समर्थन देगा और वह लेबर पार्टी से भी कुछ सीटें छीनेंगी.

इसे भी पढ़िए :  सोमालिया: बाजार में धमाका, 17 की मौत

सरवेशन नामक समूह की ओर से प्रकाशित सर्वेक्षण में कहा गया कि कंजरवेटिव पार्टी को 41.6 फीसदी और लेबर पार्टी को 40.4 फीसदी लोगों का समर्थन मिलता नजर आ रहा है. एक समय दोनों पार्टियों के बीच 20 फीसदी का फासला था जो अब घटकर महज एक फीसदी तक रह गया है.

इसे भी पढ़िए :  एनएसजी सदस्यता रोकने के लिए नवाज की ना’पाक’ हरकत, 17 देशों को लिखे पत्र
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse