चीन : मुस्लिम धर्मगुरू के सामने सिगरेट पीने से मना किया तो कर दिया डिमोशन

0
चीन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पेइचिंग : मुस्लिम धर्मगुरुओं के सामने सिगरेट नहीं पीने के कारण चीन के एक अधिकारी को डिमोशन दे दिया गया। अधिकारी की गलती यह थी कि उसने शिनजांग प्रांत में मुस्लिम धर्मगुरुओं की मौजूदगी में सिगरेट पीने से परहेज किया था। चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ के मुताबिक, अधिकारी का डिमोशन करते हुए कहा गया कि उसका यह कदम ‘राजनैतिक रूप से अस्थिर’ था। अधिकारी पर आरोप है कि उसका यह कदम धर्मनिरपेक्षता के मुताबिक नहीं था और उसने सिगरेट ना पीकर मुस्लिम समुदाय की कट्टरपंथी विचारधारा को सांकेतिक समर्थन दिया।

इसे भी पढ़िए :  इस महिला टीचर को कम उम्र के लड़कों के साथ सेक्स करना पसंद था

होतान जिला सरकार ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के ग्राम-स्तरीय सचिव जलिल मतनियाज को एक नोटिस भेजकर उनके खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी। जिला प्रशासन का आरोप है कि मुस्लिम धर्मगुरुओं की मौजूदगी में सिगरेट नहीं पीना दिखाता है कि जलिल डर गए थे। एक स्थानीय अधिकारी ने ग्लोबल टाइम्स को बताया, ‘जलिल द्वारा सिगरेट नहीं पीने का फैसला शिनजांग के मुस्लिमों की सोच के मुताबिक है।’ अधिकारी के मुताबिक, जलिल को धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने और कम्युनिस्ट पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता होने की हैसियत से मुस्लिम धर्मगुरुओं की मान्यताओं के खिलाफ उनके सामने सिगरेट पीनी चाहिए थी। अधिकारी के मुताबिक, जलिल द्वारा ऐसा नहीं किए जाने पर प्रशासन ने माना कि धार्मिक कट्टरपंथ से लड़ने की जगह वह ऐसे कट्टरपंथी विचार का सामना झुक गए। जलिल से पार्टी सचिव की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है और उन्हें वरिष्ठ स्टाफ मेंबर के पद से डिमोट करके स्टाफ मेंबर बना दिया गया है। साथ ही, उन्हें भविष्य में इस तरह की हरकत दोबारा कभी न करने को लेकर सख्त चेतावनी भी दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चीन का सड़क बनाना गलत : एसोसिएट डीन शेन डिंगली

अगले पेज पर पढ़िए- चीन की सरकार ने इस्लामिक कट्टरपंथ को दबाने के लिए क्या किया

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse