इससे पहले पिछले दिनों खबर आई थी कि एशिया में भारत के बढ़ते प्रभुत्व को चुनौती देने के लिए चीन ने पाकिस्तानी के कराची हार्बर पर एक परमाणु पनडुब्बी तैनात की थी। गूगल अर्थ की एक सैटेलाइट तस्वीर में इस बात का खुलासा हुआ है। पारपंरिक पनडुब्बियों से इतर, परमाणविक पनडुब्बियों के पास असीमित रेंज तक हमला करने की शक्ति होती हैं, क्योंकि उनके परमाणु रिएक्टर को रीफिल करने की जरूरत बहुत कम पड़ती है। टारपीडो और क्रूज मिसाइल्स से लैस यह पनडुब्बियां पानी के नीचे लंबे समय के लिए तैनात की जाती हैं, जहां उन्हें ट्रैक कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। चीनी पनडुब्बी की यह तस्वीर एक सैटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट ने पकड़ी, इसमें दिख रहा पनडुब्बी चीनी नौसेना की टाइप 091 ‘हान’ क्लास फास्ट अटैक सबमरीन है। यह चीन द्वारा तैनात की गई परमाणु शक्ति संपन्न पहली पनडुब्बियों में से एक है।