जासूस पकड़वाओ, लाखों रुपये इनाम में पाओ

0
जासूस
फोटो साभार

चीनी सरकार ने सरकार की जासूसी रोकने के लिए बीजिंग की जनता के सामने लुभावना ऑफ़र रखा है। चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक बीजिंग की जनता को जासूस या जासूसी से जुड़ी जानकारी देने पर 5 लाख युआन (46 लाख रुपये) का इनाम देने का एलान किया गया है। बीजिंग के अधिकारियों ने कहा है कि जनता को जासूस के ख़िलाफ़ काम कर रहे तंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए मदद करनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  बगदाद में दोहरे बम धमाके में 23 लोगों की मौत

बीजिंग प्रशासन ने बीते साल एक कैंपेन लॉन्च किया था जिसमें जनता को विदेशी जासूसों के लुभावने ऑफ़र्स से बचने को कहा गया था। जासूस या जासूसी के संबंध में जानकारी के बदले इनाम से जुड़े नियम को बीजिंग नगर निगम की सुरक्षा शाखा ने जारी किया है। इसके तहत इच्छुक लोग व्यक्तिगत या पोस्ट के जरिए बीते साल लॉन्च की गई हॉटलाइन पर जानकारी दे सकते हैं।ऐसी जानकारी देने वालों को 10 हज़ार से 5 लाख युआन तक की राशि इनाम के रूप में दी जा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  ज़रूर पढ़ें कौन है ये लड़की, जिसने इस्लामिक सोच का किया विरोध, कहा हरगिज़ नहीं पहनुंगी बुर्का

चीनी अधिकारियों का कहना है कि चीनी सरकार का मुख्य केंद्र होने की वजह से बीजिंग विदेशी जासूसों के लिए घुसपैठ, चोरी और मतभेद पैदा करने के लिए पहली पसंद है। जनवरी में जियांग्सु प्रांत में मछुआरों को एक अनजानी वस्तु मिली जिस पर विदेशी भाषा में कुछ लिखा हुआ था। मछुआरों ने इसे अधिकारियों को दे दिया। इसके बाद पता चला कि इसके ज़रिए चीन की जासूसी की जा रही थी।

इसे भी पढ़िए :  26/11 के आरोपी लखवी पर पाक में चलेगा मुकदमा