यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की पाक महिला टीवी एंकर्स को मिली ये सजा

0
महिला टीवी एंकर्स

पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने दो महिला एंकर्स को यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने पर बैन कर दिया है। संस्थान ने एंकर्स पर चैनल को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

 

सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने से पहले तंजीला मजहर और याशफीन जमाल ने पीटीवी के डाइरेक्ट (करंट अफेयर्स) आगा मसूद शोरीश के खिलाफ मैनेजमेंट से यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में आतंकियों के लिए मिलिटरी सपोर्ट देगा पाकिस्तान ?

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने से पहले तंजीला मजहर और याशफीन जमाल ने पीटीवी के डाइरेक्ट (करंट अफेयर्स) आगा मसूद शोरीश के खिलाफ मैनेजमेंट से यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने को कहा, पाकिस्तान ने किया इनकार

 

पाक मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पीडि़ताओं का नाम तंजीला मजहर और याशफीन जमाल है। दोनों ने पीटीवी के एक अधिकारी आगा मसूद शोरिश छेड़छाड़ और गलत हरकत करने का आरोप लगाया था।

 

चैनल ने 20 जनवरी को एक नोटिस जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जो मामला अभी संस्थान की आंतरिक जांच के विचाराधीन है उस पर पीडि़ताओं ने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया है जो कि गलत है। घटना के बाद से हजारों लोग दोनों एंकरों की सपोर्ट में खड़े हो गए और मामला सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है।

इसे भी पढ़िए :  सरताज-मोदी मिलन बना पाक मीडिया की सुर्खियां