अमेरिका ने भी माना मोदी का लोहा, नोटबंदी के फैसले को बताया जरूरी

0
नोटबंदी

पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को ज्यादातर लोग सराह रहे हैं। अब अमेरिका ने भी नोटबंदी के फैसले को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए जरूरी बताया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए इसे भ्रष्टाचार और टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए एक ‘महत्वपूर्ण व जरूरी’ कदम बताया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर मीडिया की रिपोर्टिंग से नाराज हैं वित्त मंत्री, जानें क्यों ?

टोनर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा कि भारत सरकार ने यह कदम भ्रष्टाचार और टैक्स चोरी से इकट्ठा किए गए अवैध धन पर लगाम लगाने के लिए उठाया है। टोनर के अनुसार, ‘हम मानते हैं कि नोटबंदी का फैसला इस तरह के अवैध या गैर-कानूनी कार्यों के खिलाफ उठाया गया महत्वपूर्ण और जरूरी कदम है।’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर जया बच्चन का तंज- 50 दिन बाद देश बनेगा स्वर्ग और हम स्वर्गवासी!

उन्होंने हालांकि माना कि इस कदम से भारतीयों और भारत में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को थोड़ी असुविधा हुई है, लेकिन उन्होंने इस पर जोर दिया कि इस संदर्भ में ‘थोड़ा सामंजस्य बिठाने की जरूरत है।’ वह नोटबंदी के फैसले को पिछले दो वर्षों में मोदी सरकार द्वारा ‘काला धन के कारोबार’ को रोकने की दिशा में उठाए गए विभिन्न सुधारवादी कदमों के तौर पर देखते हैं।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटिश न्यूजपेपर ने ट्रंप की पत्नी मलानिया ट्रंप को बताया सेक्स वर्कर