मसूद अजहर को अंतराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में चीन फिर बना रोड़ा, कहा- पुख्ता सबूत लाओ

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

वहीं एनएसजी में भारत की एंट्री को लेकर जेंग ने कहा, “हम कई बार कह चुके हैं कि यह बहुपक्षीय मुद्दा है। हम टू-स्टेप अप्रोच पर आज भी कायम हैं, जिसके तहत पहले एनएसजी के सदस्य गैर-परमाणु अप्रसार संधि वाले देशों की एंट्री को लेकर सिद्धांत तैयार करें और फिर संबंधित मामलों पर चर्चा की जाए। हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं है। भारत के अलावा भी अन्य गैर-परमाणु अप्रसार संधि वाले देश अर्जी दे रहे हैं। सभी अर्जियों पर हमारा रुख एक जैसा है।”

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन में हुए धमाके से सहम उठे यात्री , स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

 

जेंग ने कहा कि चाहे मजूद अजहर का मुद्दा हो या एनएसजी का, ये दोनों मुद्दे द्विपक्षीय नहीं, बहुपक्षीय हैं। उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि भारत दोनों मुद्दों पर चीन के रुख को समझ सकेगा।”

इसे भी पढ़िए :  सांपों के झुंड से कैसे बच निकला शिकार, देखें वीडियो
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse