चीन की धमकी- बॉर्डर से तुंरत सेना हटाए भारत वरना….

0
चीन
फाइल फोटो

सिक्किम सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच धक्का-मुक्की और सड़क निर्माण पर विवाद के बाद दोनों देशों में गतिरोध जारी है। इस बीच सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने दावा किया है कि सिक्किम का दोंगलांग एरिया चीन का हिस्सा है। इस पर भारत या भूटान का कोई अधिकार नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  बलूच नेता बुगती ने शरण के लिए भारत से किया संपर्क

कांग ने कहा कि इस एरिया में चीन द्वारा कराया जा रहा सड़क निर्माण कानूनी है और किसी अन्य को इसमें दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। चीन ने भारत से अपनी सेना जल्द वापस बुलाने और पूरे मामले में विस्तृत जांच कराने की अपील की है।

इसे भी पढ़िए :  पीटीआई के हवाले से ख़बर, पाकिस्तानी मीडिया ने राजनाथ सिंह के भाषण को नहीं किया ब्लैकआउट

भारत और चीन के बीच दोंगलांग क्षेत्र में चीन के सड़क निर्माण करने को लेकर विवाद है। यह छोटा लेकिन भारत, चीन और भूटान के लिए सामरिक रूप से अहम ट्राई जंक्शन है।

इसे भी पढ़िए :  नॉर्थ वेस्ट अमेरिका को ट्रंप से ज्यादा बेहतर ढंग से चला सकती है, मेरी बेटी : किम कर्दशियां

जम्मू-कश्मीर से अरुणाचल प्रदेश तक भारत की चीन से सटी 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा का ज्यादातर हिस्सा सिक्किम क्षेत्र में है। अकेले सिक्किम में भारत-चीन 220 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं।